Maximum Money to be Kept in a saving bank account RBI guideline: आज के समय में भारत के सभी लोगो के पास एक बैंक खाता है. तो ऐसे में आप सभी को पता होना जरुरी है की आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं. आपको पता होगा कि सामान्य तौर पर दो तरह के खाता खोले जाते हैं. एक करंट अकाउंट और दूसरा सेविंग अकाउंट. करंट अकाउंट बिज़नस करने वाले लोगो के पास होता है और इसमें पैसे रखने की या यूज करने की कोई लिमिट नहीं होती है लेकिन सेविंग अकाउंट सभी सामान्य ग्राहक के पास होती है और इसमें पैसे रखने के लिए RBI की गाइडलाइन है जिसे आपको फॉलो करना होगा.
जब आप खता खुलवाते हैं तो सभी को मिनिमम बैलेंस के बारे में जरुर बताया जाता है लेकिन अधिकतम बैलेंस के बारे में कोई बात नहीं करता है. आज हम बताने जा रहे हैं आपको कि आप अपने सेविंग अकाउंट में कितना अधिकतम बैलेंस रख सकते हैं. खाते में नकदी जमा करने की अधिकतम सीमा, एटीएम-डेबिट कार्ड के लिए शुल्क, चेक के लिए सुल्क आदि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आपको पता होनी चाहिए लेकिन आपको पता नहीं होगी.
Cash Deposit Limit and MAB
बात करें सेविंग बैंक के न्यूनतम राशि की तो ये हर बैंक में अलग अलग होती है और ये सीमा 1,000 रुपये से 10,000 रुपये के बिच होती है. यदि आप इस मंथली एवरेज बैलेंस का पालन नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी चार्ज देना पड़ता है.
तो अब बात करते हैं नकद जमा सीमा की तो आपको बता दें की यदि आप अपने खाते में एक वितीय वर्ष में दस लाख से ज्यादा नकदी जमा करते हैं तो बैंक को इसकी सुचना आयकर विभाग को देनी पड़ती है. साथ ही आप यदि 50 हजार या उससे अद्खिक नकदी जमा करने जाते हैं तो इसके लिए आपको पैन नंबर देना अनिवार्य है. अब ये सीमा बढाकर 2.50 लाख तक कर दी गयी है.
सेविंग अकाउंट में अधिकतम कितना पैसा रख सकते हैं?
तो ऐसे में आपको बता दें की आपको अपने सेविंग अकाउंट में दस लाख से ज्यादा की राशी नहीं रखनी चाहिए. यदि आप इससे ज्यादा रखते हैं तो आयकर विभाग को एक संतोषजनक जवाब भी देना होगा. यदि आप जांच में पकडे गए तो आप पर भरी भरकम जुरमाना भी लग सकता है. सही आया का स्रोत नहीं बताने पर
तो ऐसे में आपको बता दें की आपको अपने सेविंग अकाउंट में दस लाख से ज्यादा की राशी नहीं रखनी चाहिए. यदि आप इससे ज्यादा रखते हैं तो आयकर विभाग को एक संतोषजनक जवाब भी देना होगा. यदि आप जांच में पकडे गए तो आप पर भरी भरकम जुरमाना भी लग सकता है. सही आया का स्रोत नहीं बताने पर जमा राशि पर 60 फीसदी टैक्स, 25 फीसदी सरचार्ज और 4 फीसदी सेस लग सकता है.