Yash Upcoming Movie TOXIC First Look:- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के KGF Star एक्टर यानि यश की आने बाली नई फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इन्तेजार करते हैं. ऐसे में यश ने हाल हीं में अपने फैंस को एक सरप्राइज कर दिया है. जी हाँ, KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 जैसी फिल्मों की अपार सफलता के बाद यस ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. एक्टर ने अपनी अगली फिल्म Yash Upcoming Movie TOXIC First Look की अनाउंसमेंट कर दिया है.
Yash ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म TOXIC का फर्स्ट लुक (TOXIC First Look) जारी कर अपने फैंस को सर प्राइज दिया है. साथ हीं KVN PRODUCTIONS के ऑफिसियल YouTube Channel पर शॉर्ट विडिओ भी जारी किया गया है.
KGF Star: Yash Upcoming Movie TOXIC First Look
KGF की सफलता के बाद Actor Yash से उनके फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. दुनियां भर में एक्टर यश को चाहने बाले करोड़ो में हैं. हालाँकि पिछले कुछ दिनों से यश की नई फिल्म की चर्चा थी, लेकिन इस फिल्म का नाम क्या होगा इसके बारे में किसी को भी अंदाजा नहीं था.
KGF Star Yash के फैंस ऐसा अनुमान कर रहे थे की अगली फिल्म का नाम ‘Yash19’ होगा. लेकिन अब इस फिल्म का नाम फर्स्ट लुक और टीजर दर्शकों के सामने आ गया है.

Toxic Movie Star Cast
अगर हम यश की (Yash Upcoming Movie TOXIC First Look) आगामी फिल्म Toxic Movie Star Cast के बारे में बात करें तो वह लीड रोल में होंगे. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होगी इसके बारे में कई प्रकार की खबरें बाहर निकलकर आ रही है.
ऐसा कहा जा रहा है Rocking Star Yash की फिल्म TOXIC की लीड एक्ट्रेस साई पल्लवी होगी. Sai Pallavi की यह फिल्म कन्नड़ सिनेमा की पहली फिल्म होगी, सीधेतौर पर कहें तो वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेव्यु करेगी.
लेकिन Toxic Movie में कौन-कौन से कलाकार होंगे, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. अगर Sai Pallavi इस फिल्म में काम करती है तो Rocking Star Yash और Sai Pallavi की जोड़ी पहली बार दर्शकों को बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.
Rocking Star Yash TOXIC Release Date
एक्टर यश की Yash Upcoming Movie TOXIC Release Date की बात करें तो इस फिल्म को 10.04.2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जायेगा. इस फ्रिल्म का निर्देशक Geetu Mohandas हैं और इसे KVN PRODUCTIONS द्वारा निर्माण किया गया है.