WhatsApp में आया अब तक का सबसे जरुरी आप्शन, अब नहीं होगा कोई डर


WhatsApp New chat lock updates: जी हाँ फ्रेंड्स, आप सभी को जानकर बहुत ख़ुशी होगी की लम्बे समय से आप जिस चीज का इन्तजार whatsapp में कर रहे थे वो अब फाइनली आ गया है. ये कमाल का फीचर आप सभी वॉट्सऐप यूजर के लिए आ चूका है. ये आपकी प्राइवेसी के लिए काफी अहम् होने वाला है.

यदि आप चाहते हैं की आपको कोई भी चाट बिना आपकी परमिशन के कोई नहीं पढ़ पाए तो आप अब अपने चैट को लॉक कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस फीचर के बारे में डिटेल में निचे.

WhatsApp में आया अब तक का सबसे जरूरी फीचर

यूजर्स इस फीचर का वॉट्सऐप में बहुत दिन से इन्तजार कर रहे थे और अब ये फाइनली आप सभी के लिए ला दिया गया है. इसकी मदद से आप अपने प्राइवेट चाट को हाईड कर सकते हैं या फिर उसे लॉक कर सकते हैं. आप सभी को बता दें कि WABetaInfo के अनुसार ये फीचर वॉट्सऐप बीटा ऐंड्रॉयड के 2.23.21.9 अपडेट में दिया गया है. इसमें बताया गया है की यूजर अपने चैट को लॉक कर सकते हैं पस्वोर्ड की मदद से.

तो अब whatsapp यूज़ करने वाले यूजर अपने चाट को छुपा सकते हैं या फिर लॉक कर सकते हैं. इसके आप्शन का स्क्रीनशॉट भी आप निचे के इमेज में देख सकते हैं जिसमे आपको दो आप्शन दिखाई दे रहा होगा. एक के जरिये आप अपने चाट को हाईड या छुपा सकते हैं. और दुसरे से आप इसमें पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

अब आप जब भी किसी के साथ किये गए चैट को छुपा देंगे तो आप सिर्फ इसे तब ही पढ़ पाएंगे जब आपके पास इसका पासवर्ड होगा. तो ये आपकी प्राइवेसी के लिए काफी अहम् होने वाला है.

यदि आपका फ़ोन आपके अलावा कोई दूसरा भी यूज़ करता है तो अब आपको कोई टेंशन नहीं होगी. क्योंकि आपका प्राइवेट चाट छुपा हुआ होगा. तो ये फीचर सभी यूजर के लिए काफी उपयोगी होगा. अभी इस फीचर को बिता वर्शन में टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही सभी यूजर के लिए ये जारी कर देगा.

तो आपको ये जानकारी कैसे लगी उसके बारे में निचे कमेंट में जरुर बताएं. और इस फीचर से आपका क्या मदद होने वाला है उसे भी निचे जरुर शेयर करें.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *